Today is 2025/05/24
राज्य / हरदोई / 05 April 2025

अष्टमी पर माँ पँथवारी देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लगा मेला

अष्टमी पर माँ पँथवारी देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लगा मेला

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। पाली कस्बे में अष्टमी के पावन अवसर पर को नगर के माँ पँथवारी देवी मंदिर में आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लग गईं और जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।दूर-दराज़ से आए भक्तों ने माता रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। भजन-कीर्तन और हवन-पाठ के साथ दिनभर धार्मिक आयोजन चलते रहे।

मंदिर के चारों ओर मेले जैसा माहौल रहा, जहाँ प्रसाद, खिलौने, पूजा सामग्री, मिठाइयाँ और अन्य दुकानों पर खूब भीड़ रही। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने श्रद्धा के साथ माँ पँथवारी देवी के दर्शन किए और सुख-समृद्धि की कामना की।मंदिर समिति और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, हर साल अष्टमी पर यहाँ मेला भरता है, लेकिन इस बार भीड़ पहले से अधिक देखने को मिली।

श्रद्धा, भक्ति और उत्सव का अद्भुत संगम बना अष्टमी का यह दिन, जिसमें नगर  के साथ-साथ बाहर से आए भक्तों ने भी लिया भाग।

© Media Writers. All Rights Reserved.