जयपुरिया स्कूल हरदोई ने दर्ज़ की शानदार जीत, आयुष सिंह मैन ऑफ द मैच,
जयपुरिया स्कूल हरदोई ने दर्ज़ की शानदार जीत, आयुष सिंह मैन ऑफ द मैच
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में हरदोई हेरिटेज कप सीजन-2 का तीसरा मुकाबला पूल बी की टीमों जयपुरिया स्कूल हरदोई और जॉनसन इलेवन के बीच खेला गया। जयपुरिया स्कूल हरदोई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 38.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष सिंह ने शानदार शतक लगाते हुए 152 रन की पारी खेली, जबकि मुनेन्द्र ने 18 और अविरल ने 16 रन बनाए।जवाब में खेलने उतरी जॉनसन इलेवन की टीम 36.1 ओवर में 206 रन पर सिमट गई और 39 रनों से मैच हार गई। जॉनसन की ओर से हिमांशु वर्मा ने 84 रन, संजीव ने 28 और अमित अमरजीत ने 19 रन बनाए।गेंदबाजी में जयपुरिया की ओर से शांतनु ने 5 विकेट झटके, ऋषभ ने 2 और वंश तिवारी व फैजान ने 1-1 विकेट लिए। शानदार बल्लेबाजी के लिए आयुष सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अंपायरिंग सूर्य प्रताप सिंह व शिवम मिश्रा ने की, जबकि स्कोरिंग सूरज तिवारी ने संभाली। अगला मुकाबला कल सुबह 9 बजे परफेक्ट मोबाइल्स इलेवन और कॉन्सेप्ट कार्स इलेवन के बीच खेला जाएगा।