दुर्गा अष्टमी पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़
दुर्गा अष्टमी पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। सुबह से ही भक्त माता की पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं । शहर के सांडी रोड स्थित श्रावण देवी मंदिर जिले का पौराणिक धर्मस्थल है। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में शामिल है यहां पर नवरात्र में माता की पूजा का विशेष महत्व है। माना जाता है कि नवरात्र में जो भक्त यहां पर मनोकामना लेकर आते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है इस शक्तिपीठ का उल्लेख देवी भागवत पुराण में भी किया गया है यहां पर माता सती का कर्ण भाग गिरा था जिसके कारण इस मंदिर का नाम श्रवण देवी मंदिर पड़ा।