Today is 2025/04/09
राज्य / हरदोई / 13 April 2024

पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,पुलिस ने आग में फंसी विकलांग दादी व पोती को बचाया,झोपड़ी डालकर कर गुजर बसर कर रही थी, विकलांग वृद्धा

पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,पुलिस ने आग में फंसी विकलांग दादी व पोती को बचाया,झोपड़ी डालकर कर गुजर बसर कर रही थी, विकलांग वृद्धा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र की गोपामऊ चौकी पर तैनात कांस्टेबल शुभम यादव व राजेश चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर दादी पोती को मौत के मुंह से निकाल लिया है। किसकी हर तरफ सराहना हो रही है दरसल थाना क्षेत्र के ग्राम कचनारी में अज्ञात कारण से घर में आग लग गई थी। जिससे पांच परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी। इस दौरान गश्त कर रहे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर आग की लपटों में घिरी झोपड़ी के अंदर विकलांग दादी व सो रही दो वर्षीय पोती को जान पर खेलकर बाहर निकाल लाए और ग्रामीणों की मदद से लगभग आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बताते चले कि गोपामऊ चौकी के अंतर्गत कचनारी गांव में खातून पत्नी मुस्तफा उम्र 65 वर्ष व उसकी पोती फैयाज उम्र 2 वर्ष दोपहर को झोपड़ी में सो रही थीं। तभी अचानक अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। घटना के समय कांस्टेबल शुभम यादव व राजेश चौधरी कचनारी गांव में गश्त करने के लिए निकले थे। दोनों कांस्टेबल जैसे ही गांव में पहुंचे देखा की एक घर जल रहा है जो विकराल आग की लपटे उठ रही थी। दोनों सिपाहियों ने मौजूद लोगों से घर के अंदर होने की जानकारी की तो पता चला की दादी और पोती फंस गई है। दोनो कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए झोपड़ी में घुस गए और दोनों दादी पोती को सुरक्षित कुशलता पूर्वक आग से बचा लिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित वृद्धा पैरों व हांथ से विकलांग है। आग में पचास हजार नकद, ज्वेलरी गेंहू, सरसो, कपड़े, बिस्तर गृहस्थी का सारा सामान आग में जल गया परिवार वालो के मुताबिक तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गांव वालों के मुताबिक वृद्धा को प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिला है। घटना के समय परिजन सीतापुर दवाई लेने गए थे और कुछ परिजन खेतों में काम कर रहे थे। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर और प्रशंसा की जा रही है। ग्राम प्रधान की सूचना पर मामले का तहसील द्वारा संज्ञान लिया गया। क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो ने निरीक्षण किया है। जिससे उनको सरकार सहायता मिल सकेगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.