मां भगवती दुर्गा जागरण का भव्य आयोजन ,,भजनों की अमृतवर्षा में भक्त हुए भावविभोर, आकर्षक झांकियों ने मोहा मन
मां भगवती दुर्गा जागरण का भव्य आयोजन ,,भजनों की अमृतवर्षा में भक्त हुए भावविभोर, आकर्षक झांकियों ने मोहा मन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। पाली में सुप्रसिद्ध माता पंथवारी देवी मंदिर प्रांगण में 14वां विशाल माँ भगवती दुर्गा जागरण भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर दूर-दराज से आये ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने अपने भक्ति भरे गीतों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जागरण बैशाली ऑर्केस्ट्रा एवं जागरण ग्रुप द्वारा किया गया, जिसमें गायक कलाकार कपिल बाबरा, मेघा पांडेय सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की अमृतवर्षा में डूबे श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में सराबोर होते रहे और जमकर नृत्य किया।
कार्यक्रम में गणेश जी, हनुमान जी, राधा-कृष्ण और माँ शेरावाली की सजीव झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर माँ भगवती के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस फोर्स मुस्तैद रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।