हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित भीखा पुरवा जरसेनामऊ गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग
हरदोई ब्रेकिंग
हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित भीखा पुरवा जरसेनामऊ गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।इस घटना में गांव के लगभग 8 से 10 घर प्रभावित हो गए। आग की लपटों से एक व्यक्ति झुलस भी गया, जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आग की विकरालता को देखते हुए स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सीओ ने कहा कि इस मामले में अग्रेतर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रचलित है।