खेत की मेड़ को लेकर विवाद, युवक पर फावड़े से हमला
खेत की मेड़ को लेकर विवाद, युवक पर फावड़े से हमला
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा बीबीजई गांव में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर फावड़े से हमला कर दिया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।