Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 01 April 2025

माधौगंज में चार घरों को चोरों ने बनाया निशाना, दो घरों से नकदी और जेवरात चोरी

 माधौगंज में चार घरों को चोरों ने बनाया निशाना, दो घरों से नकदी और जेवरात चोरी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।माधौगंज थाना क्षेत्र के रूकनापुर गांव में अज्ञात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। हालांकि, दो घरों में परिवार की सतर्कता के चलते चोरी की घटना नाकाम हो गई, लेकिन अन्य दो घरों से चोर 62 हजार रुपये नगद और जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरों की यह हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।

 ग्राम प्रधान संजय देवी के घर चोर छत के रास्ते घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनके परिवार के गिरीशचंद्र ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पाया कि एक कैमरा ऊपर की ओर कर दिया गया है। शक होने पर उन्होंने अपने पिता को फोन किया, जिससे पहले ही दो चोर भाग गए। उनके घर में चोरी नहीं हो सकी, लेकिन चोरों की तस्वीरें कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं।इसके बाद चोर विनोद पुत्र रामनाथ के घर घुसे। उन्होंने जीने की सीढ़ियों से उतरकर आंगन में रखे पैंट की जेब से पर्स निकाल लिया, जिसमें 22 हजार रुपये थे। नकदी निकालने के बाद चोरों ने पर्स को बाहर फेंक दिया और कमरे के दरवाजे को कपड़े से बांध दिया, ताकि कोई बाहर न आ सके।

पड़ोस में शिवकांत के घर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार निकाल दिए और लोहे के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन, अंदर परिवार के लोगों को सोता देख वे वहां से भाग निकले।राम कुमार पुत्र नरपति के घर चोर छत के रास्ते से घुसे और आसानी से नीचे आकर अलमारी में रखे जेवर और नकदी चुरा ले गए। चोरों ने सोने की अंगूठी, हार, दो जोड़ी झाला, गले का लॉकेट, चांदी की दो जोड़ी पायल, एक कटोरी, चम्मच, ग्यारह जोड़ी साड़ी-सूट और सरसों बेचकर रखे 40 हजार रुपये चोरी कर लिए।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.