स्कॉर्पियो कार हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल
स्कॉर्पियो कार हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के गोपीपुरवा गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब लखनऊ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में हरदोई के मुन्ने मियां चौराहा निवासी गुल्लू के बेटे अरमान सिद्दीकी (22) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही बघौली पुलिस और 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक अरमान के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली, तो घर में कोहराम मच गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।