Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 31 March 2025

गर्रा नदी की तराई में अज्ञात कारणों से लगी आग,स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची गेहूं की फसल

 गर्रा नदी की तराई में अज्ञात कारणों से लगी आग,स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची गेहूं की फसल


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई।पाली कस्बे के निकट गर्रा नदी की तराई में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई, आसपास मौजूद लोगों ने आग को देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग समय रहते बुझा ली गई, जिससे खेतों में खड़ी फसल को नुकसान नहीं हुआ। 

पाली कस्बे के पूरब गर्रा नदी की तराई में खड़े खरपतवार में अज्ञात कारणों से सोमवार शाम को आग लग गई, आग हवा से कुछ दूरी पर खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की ओर बढ़ रही थी, तभी आसपास खेतों में मौजूद किसानों व बाग में क्रिकेट खेल रहे युवकों की नजर पड़ गई। जिसके बाद सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी। स्थानीय लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया, जिससे आग खेतों तक नहीं पहुंची। अन्यथा खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हो सकता था।

© Media Writers. All Rights Reserved.