Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 31 March 2025

सवायजपुर तहसील के श्याम पुर पंजा गांव में ग्राम प्रधान को अवैध रूप से जमीन कब्जा कराने का कानूनगो और SDM पर आरोप

 सवायजपुर तहसील के श्याम पुर पंजा गांव में ग्राम प्रधान को अवैध रूप से जमीन कब्जा कराने का कानूनगो और SDM पर आरोप


ग्राम प्रधान द्वारा कब्जा की गई ग्राम समाज की 63 बीघा जमीन पर खड़ा गेहूं


डीएम ने कार्यवाही करते हुए तहसील प्रशासन को गेहूं की फसल कटवाने का दिया था आदेश


जानकारी लेने पर कानूनगो ने शिकायत कर्ता को किया गाली गलौज ऑडियो वायरल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जों  को लेकर लगातार कार्यवाही के आदेश और निर्देश दे रही है, लेकिन खुद उनके ही कुछ अधिकारी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि वह खुद ऊंची राजनीतिक पहुंच रखने वाले भूमाफियाओं और ग्राम प्रधानों को जमीन कब्जा करवा रहे हैं मामला हरदोई की सवायजपुर तहसील क्षेत्र के श्यामपुर पंजा गांव का है जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम समाज की 63 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर गेहूं की फसल बोई गई थी इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की गई तो जिलाधिकारी ने फसल को जप्त करते हुए राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि वह फसल को कटवाकर सरकारी खजाने में जमा कर दे लेकिन तहसील के कानूनगो और एसडीएम ग्राम प्रधान पर इतने मेहरबान है कि वह शिकायतकर्ता को ही गाली गलौज करने लगे साथ ही उसे देख लेने की धमकी देने लगे जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 हरदोई की सवायजपुर तहसील के श्यामपुर पंजा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर उस पर फसल बोई गई थी जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई तो जिलाधिकारी ने फसल को राजस्व विभाग द्वारा कटवाने का निर्देश दिया वहीं राजस्व विभाग के ही कुछ कर्मचारी ग्राम प्रधान पर इतना मेहरबान है कि वह कार्यवाही करने के बजाय शिकायतकर्ता को ही धमकाते नजर आ रहे हैं जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी जब फसल नहीं काटी गई तो शिकायतकर्ता ने कानूनगो से फोन के माध्यम से जानकारी लेनी चाही तो कानूनगो द्वारा उसे भद्दी भद्दी गालियां दी गई और देख लेने की धमकी दी गई साथ ही मामले की जानकारी के लिए जब उप जिलाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है जबकि मामले का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही शिकायतकर्ता का आरोप है कि एसडीएम और कानूनगो की मिली भगत से अवैध कब्जेदारी का यह पूरा खेल खेला गया था जिसके चलते अब ग्राम प्रधान को बचाने के लिए कानून गो और एसडीएम उसे धमकी दे रहे हैं।


© Media Writers. All Rights Reserved.