अवैध रूप से शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,ठेका बंद होने के बाद घर से महंगे दामों पर बेची जा रही शराब
अवैध रूप से शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,ठेका बंद होने के बाद घर से महंगे दामों पर बेची जा रही शराब
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली क्षेत्र के बरम्हौला गांव में महिपति पासी नाम का व्यक्ति अपने घर से खुलेआम अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरदोई की पिहानी कोतवाली इलाके में ठेका बंद होने के बाद पहले से स्टॉक की गई शराब को महंगे दामों पर बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बरम्हौला गांव निवासी महिपति पासी नियमित रूप से पिहानी कस्बे से शराब का स्टॉक लाता है। वह इसे अपने घर में रखकर ठेका बंद होने के बाद ऊंचे दामों पर गांव के लोगों को बेचता है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, कोतवाली क्षेत्र में यह कार्य लंबे समय से चल रहा है, पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है।