Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 30 March 2025

हरदोई के पाली नगर में हिमाचल प्रदेश से चलकर मां ज्वाला की पावन ज्योति का हुआ आगमन, माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा नगर

हरदोई के पाली नगर में हिमाचल प्रदेश से चलकर मां ज्वाला की पावन ज्योति का हुआ आगमन, माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा नगर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। पाली नगर में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला, जब हिमाचल प्रदेश से मां ज्वाला की पावन ज्योति नगर में पहुंची। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

 आपको बता दें कि हरदोई पाली के 57 भक्तों का एक जत्था 26 मार्च को हिमाचल प्रदेश स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर से पावन ज्योति लेकर रवाना हुआ था। भक्तों के नगर में पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तों के उत्साह ने पूरे नगर को धार्मिक ऊर्जा से भर दिया।

 हरदोई के पाली नगर के प्रसिद्ध पँथवारी देवी मंदिर में मां ज्वाला देवी की पावन ज्योति को विधिवत स्थापित किया गया। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पाली नगर में मां ज्वाला की इस पावन ज्योति के आगमन से भक्तों में गहरा उत्साह देखा गया और पूरा नगर भक्तिरस में डूबा नजर आया। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी की गई।

© Media Writers. All Rights Reserved.