Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 30 March 2025

सब्जी लेने गए वृद्ध की जेब से उड़ाये छह हजार पांच सौ रूपये,शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने किया पीछा भागने में सफल रहा चोर

सब्जी लेने गए वृद्ध की जेब से उड़ाये छह हजार पांच सौ रूपये,शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने किया पीछा भागने में सफल रहा चोर


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावां कस्बे मे सब्जी लेने गए एक वृद्ध की जेब से एक अज्ञात लड़के ने छह हजार पांच सौ रुपये उड़ा लिए। जेब से पैसे निकालते समय पीड़ित को इसका अहसास हो गया और उसने पैसे लेकर भाग रहे एक लड़के की ओर इशारा करते हुए शोर मचा दिया जिसके बाद सब्जी दूकानदारो ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया लेकिन वह चोर भागने मे सफल हो गया।पीड़ित ने बेनीगंज कोतवाली की कोथावां चौकी पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के जियनखेड़ा निवासी 76 वर्षीय रामशंकर अवस्थी वर्तमान मे अपने नए मकान कोथावा कस्बे मे रहते है। वह आज कोथावां कस्बे की नई बाजार मे सब्जी खरीदने के लिए गए हुए थे। इस दौरान वह सब्जी खरीद ही रहे थे। कि एक अज्ञात लड़का आया और उनके सर के आगे झोला रख उनके कुर्ते की जेब मे हाथ डालकर पैसा निकाल लिया।चोर द्वारा जेब से हाथ निकालते समय उन्हें अहसास हुआ और उनके द्वारा टोकने पर वह लड़का  बाजार से भागने लगा, पीड़ित ने बताया कि बाजार के कइ लोग चोर का पीछा करते हुए ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरी कोथावा तक गए लेकिन वह चोर भागने में सफल रहा। दिनदहाड़े हुई इस घटना की जानकारी होने के बाद कोतवाल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। जल्द ही उस अज्ञात चोर को पकड़ कर कार्यवाही की जाएगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.