Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 30 March 2025

चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को भेजा गया जेल,शिक्षा के मंदिर को ये चोर बनाते थे निशाना

 चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को भेजा गया जेल,शिक्षा के मंदिर को ये चोर बनाते थे निशाना

मीडिया रायटर्स/हर्षराज सिंह

 हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करते हुए बेनीगंज पुलिस ने क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं चोरों के पास से पुलिस ने स्कूल में की गई चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।  हरदोई की बेनीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है खुलासा करते हुए पुलिस ने दो चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बता दें कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि निबहा व पुरवा बाजीराव के स्कूल मे चोरी करने वाले चोर व सामान रैपाल पुर निवासी सूरज पुत्र नन्हक्के के घर मे रखा है। व सूरज का साथी संदीप सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी पुरवा बाजीराव भी वहीं बैठा हुआ है।पुलिस दोनों चोरो को पकड़कर थाने लायी। चोर सूरज के घर मे 3 सिलेंडर, 2 गैस चूल्हा, एक एलसीडी टीवी, एक सोलर पैनल, एक स्टील कुकर, चालिस स्टील प्लेट, दो स्टील के डोंगे, एक बैग व घटना मे प्रयुक्त हथोड़ा राड व रिंच बरामद किया है। बेनीगंज थाने मे कड़ी पूछताछ करने पर पुलिस को दोनों आरोपियों ने निबहा व पुरवा बाजीराव के विद्यालयों मे हुई चोरी का गुनाह करना कबूल किया है । बेनीगंज पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल दिया है।

© Media Writers. All Rights Reserved.