Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 30 March 2025

मधुमक्खियों के हमले में किसान की मौत, 33 से अधिक लोग घायल

मधुमक्खियों के हमले में किसान की मौत, 33 से अधिक लोग घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई में अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में मधुमक्खियों के हमले में एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित 33 लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी व निजी अस्पतालों में इलाज कराया गया। हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले में एक किसान कामता की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी व निजी अस्पतालों में इलाज कराया गया। वहीं अतरौली कोतवाली क्षेत्र के भरावन में मुड़ियाखेड़ा गांव के पास अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया जिसमे 30 लोग घायल हो गए।घायलों ने सीएचसी के साथ निजी अस्पतालों में इलाज कराया।

 पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंदा इब्राहीमपुर निवासी कामता (100) खेतीबाड़ी करते थे। इनके दरवाजे पर खड़े पेड़ में मधुमक्खियों ने छत्ता लगा है। शनिवार की रात वह खेतों की ओर जाने के लिए निकले ही थे कि किसी तरह छत्ता छिड़ गया। मधुमक्खियों ने कामता पर ही हमला बोल दिया। किसी तरह परिवार वाले वाले उन्हें घर लाए। कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। मधुमक्खियों ने पंचायत भवन पर मौजूद सफाईकर्मी मुकेश व पड़ोस के दो बच्चों को भी शिकार बनाया है।

अतरौली कोतवाली क्षेत्र के भरावन में मुड़ियाखेड़ा गांव के पास अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिससे आसपास के लोगों के साथ राहगीरों को मधुमक्खियों ने काट लिया। दुकानदार ने आग जलाकर मधुमक्खियों को भगाया। मधुमक्खियों के हमले से राहगीर जगसरा निवासी कामिनी, बस्तापुर निवासी राजरानी, श्रीपाल, अनुज सिंह, अतरौली के हबीब, खसरौल के कृष्णकुमार, कौड़िया के अनुज, भरावन के रामशंकर, अतीक समेत अतरौली के 30 लोग घायल हो गए।लोग अपनी बाइक व साइकिल छोड़कर भागे। मुड़ियाखेड़ा में निर्माण सामग्री की दुकान चलाने वाले जाजूपुर निवासी दिनेश सिंह चौहान ने पत्ता व खरफूस इकट्ठा कर आग लगा दी। जिससे कुछ देर बाद मधुमक्खियां भाग गईं। घायलों ने सीएचसी के साथ निजी अस्पतालों में इलाज कराया।

 मधुमक्खियों के काटने से राहगीर अतरौली निवासी रेयांश तिवारी 14 वर्ष, कामिनी 32 वर्ष निवासी जगसरा, राजरानी 45 वर्ष निवासी बस्तापुर, श्रीपाल निवासी 42 वर्ष बस्तापुर, अनुज सिंह 30 वर्ष निवासी अतरौली 30, हबीब 50 वर्ष निवासी खसरौल, कृष्णकुमार 55 वर्ष निवासी कौड़िया, अनुज 35 वर्ष निवासी गंज भरावन, रामशंकर 25 वर्ष, अतीक 35 वर्ष निवासी अतरौली समेत 30 लोग घायल हो गये। लोग बाइक और साइकिल छोड़कर भागे। चारों ओर आग के धुआं के चलते एक घन्टा बाद मधुमक्खियां चली गईं। बताते हैं कि किसी शरारती तत्व ने मधुमख्खियों के छत्ते में वार करके उन्हें नुकसान पहुंचा। इसके बाद वे हमलावर हो गईं। थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने सूचना पाकर लोगो को दिशा बदलकर भेजा गया। घायल लोगों ने आसपास के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया है।

© Media Writers. All Rights Reserved.