चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता काली देवी मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भीड़
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता काली देवी मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भीड़
मीडिया रायटर्स/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।काली माँ के दर्शन के लिए भक्तों का लगा तांता, पौराणिक व ऐतिहासिक है माता काली देवी मंदिर, माँ काली से मांगी जाने वाली हर मन्नत होती है पूरी,कई भक्तों ने अपनी जीभ काटकर माँ को अर्पित की और वो आज भी है जीवित, हरदोई के सीतापुर रोड पर मोहलिया शिवपार में स्थित है माता काली मंदिर।