Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 30 March 2025

ईद को लेकर बढ़ी लच्छा सेवइयों की मांग, 28 साल पुरानी है हरदोई की ये शॉप

ईद को लेकर बढ़ी लच्छा सेवइयों की मांग, 28 साल पुरानी है हरदोई की ये शॉप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

ईद को लेकर हरदोई में सेवई और लच्छों की बिक्री बढ़ गयी है, बाजारों में सेवई की मांग बढ़ी तो वही लोग लच्छेदार सेवई जमकर खरीद रहे,कोतवाली शहर के सामने बनाने वाला लच्छा देश भर में मशहूर है। विक्रेता राजनारायण ने बताया हमारी दुकान 28 साल पुरानी है और हम शुद्धता के साथ कोई खिड़वाड़ नहीं करते हैं इसके लिए हमारे यहां का लच्छा देशभर में जाता है लोग दूर-दूर से आते हैं और यहां से खरीद कर लेकर जाते हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.