Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 25 February 2025

अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता बिल के कानून को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता बिल के कानून को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन बिल को लेकर वकीलों में आक्रोश व्याप्त है और इसी के कारण आज मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और इस दौरान इस बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि सरकार ने बिल वापस न लिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान कानून मंत्री का पुतला भी जलाया गया।

स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर हरदोई में भी आज वकीलों ने प्रदर्शन किया।दरअसल वकील लगातार अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं और इसी कड़ी में जिले लेकर तहसीलों तक में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।मंगलवार को सुबह से ही हरदोई में भी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे और बिल के विरोध में सड़क पर उतरे।हरदोई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह तोमर की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।वकीलों के प्रदर्शन के चलते कचहरी में अदालती कामकाज प्रभावित हुआ।अधिवक्ताओं ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए कानून मंत्री का पुतला भी जलाया और कहाकि बिल को वापस लिया जाए।

© Media Writers. All Rights Reserved.