हरदोई जिला कारागार से 17 महीने बाद रिहा हुए सपा पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम
हरदोई जिला कारागार से 17 महीने बाद रिहा हुए सपा पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की जेल से आज रिहाई हो गयी है।जेल गेट पर मुरादाबाद से सांसद रुचि वीरा और अब्दुल्लाह आजम के समर्थक पहुंचे।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से जेल गेट के बाहर अब्दुल्लाह आजम आये लेकिन वह बिना किसी से मिले और मीडिया से बात किये बिना रामपुर के लिए रवाना हो गए।हालांकि मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा भी हरदोई पहुंच चुकी थी और उन्होंने कहाकि न्याय पालिका पर पहले भी भरोसा था अब भी है न्याय मिला है आगे भी मिलेगा।वहीं सपा नेता के वकील ने कहाकि पूरे परिवार को प्रताड़ित करते हुए जेल में बन्द किया गया था।
अब्दुल्लाह आजम खान हरदोई जेल में पिछले 17 माह से बंद थे। सोमवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल न्यायालय से उनकी रिहाई के परवाने हरदोई जेल को भेज दिए गए थे और आज जब उनकी रिहाई होने की खबर सामने आई है तो समर्थकों का जमावड़ा जिला कारागार के बाहर गेट पर लगने लगा था जिनमे सपा के नेता भी शामिल थे। मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा भी हरदोई पहुंच चुकी थी। उन्होंने कहाकि न्याय पालिका पर पहले भी भरोसा था अब भी है न्याय मिला है आगे भी मिलेगा। सांसद ने कहाकि न्यायपालिका पर भरोसा था और उसी का धन्यवाद भी करना चाहते हैं कि वैसे तो 6 दिन हो गए उनके आदेश हुए लेकिन आप देख रहे हैं कि कई दिनों के बाद आज यहां परवाने क्लियर होकर पहुंच सके हैं और खुशी हो रही है और न्याय मिला है और आगे भी न्याय मिलेगा।वहीं सपा नेता के वकील ने कहाकि पूरे परिवार को प्रताड़ित करते हुए जेल में बन्द किया गया था आज अब्दुल्ला आजम रिहा हो गए है। सपा के जिला अध्यक्ष शराफत अली ने कहा कि न्यायपालिका पर भरोसा था और अब उनको जमानत मिली है ऊपर बैठा खुदा भी इंसाफ करता है।