मल्लावां में सपा प्रदेश अध्यक्ष का सीएम योगी पर हमला
मल्लावां में सपा प्रदेश अध्यक्ष का सीएम योगी पर हमला
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के मल्लावां कस्बे में शुक्रवार देर शाम लाला बाजार में आयोजित PDA पंचायत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने योगी के "कठमुल्ला" वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि सीएम को पहले अपने विधानसभा में दिए गए भाषण का विश्लेषण करना चाहिए और देखना चाहिए कि उसमें कितने उर्दू शब्द इस्तेमाल हुए हैं।
समानता और भाईचारे पर ज़ोर
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब देश में समानता, भाईचारे और सौहार्द की बात होती है, तो बीजेपी इसे कठमुल्ला सोच से जोड़कर ध्रुवीकरण करने की कोशिश करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाईचारा और समानता की बात करना गलत है? उन्होंने बीजेपी सरकार पर जनता को गुमराह करने और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
PDA मॉडल को बताया देश का भविष्य
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यही देश के विकास और समाज में समरसता लाने का वास्तविक रास्ता है। उन्होंने कहा कि PDA का मतलब सभी को बराबरी के अवसर देना और हक की लड़ाई लड़ना है।
सांसद एसपी सिंह भी रहे मौजूद
इस सभा में सपा सांसद एसपी सिंह बघेल भी मौजूद रहे। उन्होंने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ़ चुनावी फायदे के लिए समाज को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएं और समाजवादी विचारधारा को अपनाएं।
समर्थकों में जोश, सपा ने 2024 की तैयारियों पर दिया ज़ोर
इस पंचायत में सपा समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से संवाद किया और 2024 के चुनावों में बीजेपी को हराने के लिए जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आई तो हर वर्ग को न्याय मिलेगा और भेदभाव की राजनीति को खत्म किया जाएगा।