यूपी बजट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हमला, बोले "बजट कम, प्रवचन ज्यादा"
यूपी बजट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हमला, बोले "बजट कम, प्रवचन ज्यादा"
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। यूपी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे केवल आंकड़ों का खेल बताते हुए कहा कि यह बजट बड़ी घोषणाओं से भरा है, लेकिन जमीनी हकीकत से कोसों दूर है।
आशीष सिंह ने कहा, "बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, व्यापारी और कारोबारी के हाथ खाली हैं। संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया। यह बजट सिर्फ दिखावटी है, जिसमें आम जनता की परेशानियों का कोई हल नहीं निकाला गया है। पिछले आठ बजटों में भी ऐसे ही वादे किए गए, लेकिन आज तक पूरे नहीं हुए।"
कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि इस बजट में रोजगार और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, लेकिन बजट में सिर्फ प्रवचन दिए गए, समाधान नहीं।