हैलो करते ही मोबाइल में विस्फोट, साले-बहनोई घायल
हैलो करते ही मोबाइल में विस्फोट, साले-बहनोई घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में नुमाइश देखकर लौट रहे साले-बहनोई के साथ बड़ा हादसा हो गया। बाइक से घर जाते समय मोबाइल की घंटी बजी, जैसे ही कॉल रिसीव कर "हैलो" बोला, तभी मोबाइल में तेज़ धमाका हुआ। विस्फोट के चलते दोनों चलती बाइक से गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात के बनियानी निवासी रामकिशोर (30 वर्ष) अपने साले अजीत कुमार (26 वर्ष) के साथ बुधवार को नुमाइश देखने आए थे। नुमाइश से लौटते समय जब उनकी बाइक बावन रोड स्थित पॉलिटेक्निक के पास पहुंची, तभी रामकिशोर के मोबाइल पर कॉल आया। उन्होंने जैसे ही "हैलो" कहा, अचानक तेज़ धमाके के साथ मोबाइल फट गया। धमाका इतना तेज़ था कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही मेडिकल कॉलेज में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोबाइल में विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।