गन्ना लदे ट्रैक्टर से भिड़ी वैगनआर, खाई में गिरी; मां-बेटे की दर्दनाक मौत, भाई गंभीर घायल
गन्ना लदे ट्रैक्टर से भिड़ी वैगनआर, खाई में गिरी; मां-बेटे की दर्दनाक मौत, भाई गंभीर घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार वैगनआर कार (नंबर DL 7CH 8931) और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और सड़क किनारे 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बद्दापुर सूखेता पुल के पास से गुजर रही थी। सामने से आ रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक कार के सामने आ गई। तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर कार को संभाल नहीं सका और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार हवा में उछली और खाई में गिर गई।हादसे में कार सवार महिला और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान हरदोई जिले के थाना पचदेवरा क्षेत्र के जमालपुर निवासी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग घायलों को निकालने में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की लापरवाही हादसे की वजह मानी जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।