रसगुल्ला को लेकर महाभारत, चले लात घूसे, वीडियो वायरल
रसगुल्ला को लेकर महाभारत, चले लात घूसे, वीडियो वायरल
यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद शहर के डीके मैरिज में शादी समारोह में जमकर लात घूसे चले, जिससे मैरिज होम युद्ध का मैदान बना, मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
शादी में महाभारत, तस्वीर है थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के डीके मैरिज होम की, वायरल वीडियो 3मिनट 43 सेकेण्ड का है। घटना मंगलवार की देर रात की है। शादी में दावत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान शादी में आये मेहमानो के बीच रसगुल्ला को लेकर युद्ध छीड़ गया। देखते देखते मैरिज में मारपीट शुरू हो गयी। आप तस्वीरों में देख सकते है जिसको जो मिला उसको पीट रहा है। शादी में भगदड़ मच गयी। मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी। हालकी अभी तक किसी भी पक्ष में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।