मोडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस का एक्शन, 13 रॉयल एनफील्ड बाइक जब्त, धारा 207 के तहत कार्रवाई
मोडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस का एक्शन, 13 रॉयल एनफील्ड बाइक जब्त, धारा 207 के तहत कार्रवाई
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली शहर और यातायात पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 13 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया।
इस विशेष अभियान में पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत कार्रवाई की। जब्त की गई बाइक्स में यूपी के विभिन्न जिलों की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मोडिफाइड साइलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण का कारण बनते हैं, बल्कि राहगीरों और स्थानीय निवासियों के लिए भी परेशानी पैदा करते हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाहन मालिकों को चेतावनी दी गई है कि वे अपनी बाइक में अवैध मोडिफाइड साइलेंसर न लगाएं। इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत महसूस की है और उम्मीद जताई है कि इससे शहर में ध्वनि प्रदूषण कम होगा।