दिल्ली हादसे के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्थाएं, भीड़ की वजह से कई यात्रियों की छुटी ट्रेन
दिल्ली हादसे के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्थाएं, भीड़ की वजह से कई यात्रियों की छूटी ट्रेन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।दिल्ली में भीड़ की वजह से भगदड़ मची और करीब 18 लोगों की जान चली गई लेकिन फिर भी ट्रेनों में भीड़ थमने का नाम नही ले रही है। हरदोई की अगर बात करें तो हरदोई में प्रयागराज जाने वाले कई यात्रियों की आज त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ होने की वजह से छूट गई है।
हरदोई से प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की लगातार भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची त्रिवेणी एक्सप्रेस में भीड़ अधिक होने के कारण प्रयागराज जाने वाले कई यात्री जगह न मिल पाने के कारण में चढ़ न सके जिसकी वजह से उनकी ट्रेन छूट गई। यात्रियों ने बताया कि हरदोई से प्रयागराज जाने के लिए कई ट्रेनें निरस्त हैं केवल एक त्रिवेणी एक्सप्रेस ही है जो प्रयागराज तक जाती है उसमें भी इतनी ज्यादा भीड़ हो रही है कि उसमें चढ़ पाना काफी मुश्किल है।