पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, महिला ने खुद के घर कराई थी चोरी,3 महिलाएं सहित 4 अरेस्ट, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, महिला ने खुद के घर कराई थी चोरी,3 महिलाएं सहित 4 अरेस्ट, चोरी का माल बरामद
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के कोतवाली शहर पुलिस ने प्रेमनगर में हुई चोरी का किया खुलासा। पुलिस जांच में पता चला कि महिला ने खुद ही अपने घर मे चोरी कराई थी। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी किये गए जेवर भी बरामद किये हैं।
कोतवाली शहर पुलिस ने शहर के प्रेमनगर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस महिला को भी गिरफ्तार किया है जिसके घर मे चोरी हुई थी, महिला ने रुपयों के लालच में अपने भाई की मदद से चोरी करवाई थी।
जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को सुरसा के झिनवां गांव निवासी वीरावती ने कोतवाली शहर पर तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा कोतवाली शहर के मोहल्ला प्रेमनगर में रहने वाली उनकी बहू सुमन के मकान से नगदी व आभूषण चोरी कर लिये गए। इस संबंध में कोतवाली शहर पर अज्ञात अभियुक्त पर केस पंजीकृत किया गया था। शहर पुलिस ने जांच शुरू की तो सुमन की भूमिका संदिग्ध लगी, जिसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया, जिसके बाद सुमन उसके पड़ोस में रहने वाली अनीता, गीता और भाई सुधीर निवासी ग्राम झिनवां थाना सुरसा को चोरी किये गये आभूषण व नगदी सहित गिरफ्तार किया गया।