यूपी के हरदोई में पति ने की पत्नी की हत्या
यूपी के हरदोई में पति ने की पत्नी की हत्या
6 महीने की बच्ची की मां का फरसे से काटा गला, 2.5 साल पहले हुई थी शादी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के रावल गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ज्ञानेंद्र प्रजापति ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी कीर्ति की धारदार हथियार फरसे से गला काटकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, कीर्ति और ज्ञानेंद्र की शादी ढाई साल पहले हुई थी। दंपति की एक 6 महीने की बेटी भी है। मृतका कीर्ति का मायका लहराई गांव में है, जहां उनके पिता सूरज प्रसाद रहते हैं। आरोपी ज्ञानेंद्र के पिता का नाम खुशीराम है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस जघन्य हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। एक छोटी बच्ची की मां की इस तरह निर्मम हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।