Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 15 February 2025

यूपी के हरदोई में अनोखा जश्न

यूपी के हरदोई में अनोखा जश्न

पशुपालक ने मनाया दो बकरियों का बर्थडे, 300 लोगों को दिया न्योता; केक काटा और भंडारा भी किया

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक पशुपालक ने अपनी बकरियों के लिए अनोखा जश्न आयोजित कर सबको चौंका दिया। विकासखंड टड़ियावां की ग्राम पंचायत गौरा डांडा के निवासी लाला राम शर्मा ने अपनी दो बकरियों मोनिका और स्वीटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया।


इस खास मौके पर लाला राम ने करीब 250-300 लोगों को आमंत्रण पत्र छपवाकर न्योता दिया। जन्मदिन समारोह में दोनों बकरियों को नहलाया गया और खास पोशाक पहनाई गई। कार्यक्रम में डीजे की धुन पर लोग झूमे और केक काटा गया। इतना ही नहीं, लाला राम ने 51 कन्याभोज के साथ भंडारे का भी आयोजन किया।


यह अनूठा जश्न इलाके में आकर्षण का केंद्र बना रहा। आमतौर पर लोग अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों का जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन पालतू जानवरों का जन्मदिन मनाना बेहद दुर्लभ है। लाला राम की यह पहल पशु-प्रेम की एक अनोखी मिसाल बन गई है, जिसने दिखाया कि मानव और पशुओं के बीच का बंधन कितना गहरा हो सकता है।

© Media Writers. All Rights Reserved.