Today is 2025/07/18
राज्य / हरदोई / 15 February 2025

मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने साथियों के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम

मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने साथियों के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।जिले में स्थित ऐतिहासिक  ठाकुर द्वारा मंदिर से अष्टधातु बहुमूल्य कीमत की मूर्ति चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मूर्ति चोरी की थी। पुलिस ने लघु सिंचाई विभाग के ठेकेदार समेत कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने ठेकेदारी में हुए नुकसान को पूरा करने के लिए साथियों के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम।र

हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र  के ग्राम बरोलिया स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा भगवान श्री राम, माता सीता व लक्ष्मण जी की मूर्तियों को चोरी कर ली गई थी इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्थलिया निरीक्षण किया था और घटना का खुलासा के लिए कई टीमों का गठन किया था जिसके बाद पुलिस टीम ने घटना का सफल अनावरण किया। पुलिस जांच में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शरद कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी खदेहरिया खंजानपुर थाना माधौगंज ने बताया कि वह लघु विभाग में ठेकेदारी करता है जहां पर ठेकेदारी के दौरान उसकी करीब 70 से 80 लख रुपए का नुकसान हुआ था अभियुक्त शरद कुमार ने पूर्व से ही जानकारी की थी कि थाना सांडी क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरद्वारा मंदिर में धातु की कुछ बहुमूल्य मूर्तियां हैं जिन्हें बेचकर अपने नुकसान की भरपाई की जा सकती है इसी उद्देश्य से अभियुक्त शरद कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने ठेकेदार शरद कुमार की निशानदेही पर उनके साथी गरुण पुत्र श्यामाकुमार निवासी राहोला थाना बिलग्राम व शिवजीत पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी रुकनापुर थाना माधौगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मंदिर की मूर्ति खुलासा करने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है वहीं ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस का आभार भी जताया।



Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.