हरदोई में अधिवक्ता के घर पर हमला,चार गाड़ियों से पहुंचे समुदाय विशेष के लोगों ने घर में की तोड़फोड़,महिलाओं से की मारपीट
हरदोई में अधिवक्ता के घर पर हमला,चार गाड़ियों से पहुंचे समुदाय विशेष के लोगों ने घर में की तोड़फोड़,महिलाओं से की मारपीट
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में समुदाय विशेष के लोगों ने अधिवक्ता के घर पर धावा बोल दिया।चार गाड़ियों से पहुंचे हमलावरों ने अधिवक्ता के घर की दीवारों को तोड़कर टीन शेड गिरा दिया।विरोध करने पर घर के लोगों के साथ मारपीट और पत्थरबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे हमला मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
मामला हरदोई जिले में कोतवाली देहात थाना इलाके में अनंगबेहटा निकट ओवरब्रिज पिहानी रोड का है जहां अधिवक्ता सुशील कुमार त्रिपाठी के घर पर समुदाय विशेष के लोगों ने धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की।दरअसल स्थानीय थाना क्षेत्र के सेवा गांव के रहने वाले हनीफ और अधिवक्ता सुशील कुमार त्रिपाठी के बीच जमीन की कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा है।अधिवक्ता सुशील कुमार त्रिपाठी के मुताबिक जमीन उनकी पत्नी सविता देवी के नाम अभिलेखों में दर्ज है जबकि हनीफ ने कुछ लोगों से फर्जी बैनामा करा लिया और जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं।अधिवक्ता ने बताया कि जमीन उनके कब्जे में है जिसमें वह दीवार खड़ी कर और टीन शेड डालकर रहते हैं।आज दोपहर करीब चार लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे हनीफ ने अपने करीब 25-30 साथियों के साथ उनके घर पहुंच कर धावा बोल दिया बेलचा,हथोड़ा और सरिया से उनके घर की दीवारों को गिराकर टीन शेड को भी गिरा दिया। उनके घर की महिलाओं और पुरुषों ने विरोध किया तो हमलावरों ने पत्थरबाजी और मारपीट की।सूचना पर वह पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो हमलवर पुलिस को देखकर गाड़ियों से मौके से फरार हो गए।इस दौरान भीड़ ने एक शख्स को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।फिलहाल पुलिस पकड़े गए शख्स को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है। अधिवक्ता की मांग है कि उनके घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।