Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 13 February 2025

आर्थिक तंगी के चलते युवक ने दो दुकानों में की चोरी,सीसीटीवी फुटेज के सहारे पकड़ा गया,ज्वैलर्स व दूध डेयरी में युवक ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

आर्थिक  तंगी के चलते युवक ने दो दुकानों में की चोरी,सीसीटीवी फुटेज के सहारे पकड़ा गया,ज्वैलर्स व दूध डेयरी में युवक ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई के संडीला कस्बे में एक ज्वेलर्स और दूध डेयरी की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है और इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है।आरोपी का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसके ऊपर माता-पिता और पत्नी के भरण पोषण का भार है।बताया कि कई लाख रुपये उसके ऊपर कर्ज हैं जिसके चलते उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े इस युवक का नाम नूर आलम पुत्र मोहम्मद रईस निवासी नवीन नगर थाना संडीला है। पुलिस ने इसके पास से सोने चांदी के जेवर 10 हजार 652 रुपए की नगदी बरामद की है।आरोप है इसने गल्ला मंडी पकरिया के निकट एक ज्वेलर्स की दुकान और एक दूध डेयरी की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।हालांकि इस घटना में दो लोगों के विरुद्ध ज्वेलर्स ने मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज के सहारे पता चला तो नूर आलम को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया इसके बाद उसने पूरी घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

पूछताछ के दौरान नूर आलम ने बताया कि उसके ऊपर कई लाख का कर्ज है उसके चार भाई हैं लेकिन कोई भाई इसका सहारा नहीं दे रहे हैं उसके माता-पिता और दो बहनों की जिम्मेदारी के साथ पत्नी की भी जिम्मेदारी है।आर्थिक तंगी के चलते हैं उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दरअसल संडीला कोतवाली इलाके के सांक निवासी ललित की ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना हुई थी ललित ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.