Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 13 February 2025

बावन रोड पर नहर सफाई से निकली सिल्ट बनी मुसीबत, तेज रफ्तार और उड़ती धूल से राहगीरों को परेशानी, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

बावन रोड पर नहर सफाई से निकली सिल्ट बनी मुसीबत, तेज रफ्तार और उड़ती धूल से राहगीरों को परेशानी, प्रशासन से कार्रवाई की मांग 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।बावन रोड पर नहर सफाई से निकली सिल्ट का परिवहन कर रहे वाहनों से स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। नहर सफाई के ठेकेदार के डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति से हरदोई की ओर सिल्ट ले जा रहे हैं, जिससे उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।

स्थानीय निवासी रामनिवास, सुलेमान और इज़हार ने बताया कि इन वाहनों की तेज रफ्तार और उड़ती धूल से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सबसे ज्यादा खतरा पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को है। धूल से बचाव के लिए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दो विकल्प सुझाए हैं- या तो सिल्ट पर पानी का छिड़काव किया जाए या फिर तिरपाल से ढककर परिवहन किया जाए।


प्रशासन की ओर से अभी तक इस समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

© Media Writers. All Rights Reserved.