दारोगा पर मारपीट के आरोप जांच में निराधार, भीम आर्मी समेत हजारों ग्रामीण कोतवाली घेराव को तैयार, प्रशासन अलर्ट
दारोगा पर मारपीट के आरोप जांच में निराधार, भीम आर्मी समेत हजारों ग्रामीण कोतवाली घेराव को तैयार, प्रशासन अलर्ट
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले में पिहानी के वाजिद नगर में एक विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान राजेश कुमार ने कोतवाली के एक दारोगा पर मारपीट और चप्पलों से पीटने का गंभीर आरोप लगाया था। प्रधान की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने सर्किल ऑफिसर को जांच सौंपी, लेकिन जांच में सभी आरोप निराधार पाए गए। जांच के नतीजों से नाराज प्रधान राजेश कुमार अब न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने कोतवाली का घेराव करने का ऐलान किया है, जिसके लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण और भीम आर्मी के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में जमा हो गए हैं। प्रधान और उनके समर्थकों का स्पष्ट कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।