संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने पकड़ा लकड़ी कटान,
ब्रेकिंग हरदोई
संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने पकड़ा लकड़ी कटान,
एसडीएम ने चौरासी कोसी परिक्रमा के निरीक्षण के दौरान पकड़ा कटान,
एसडीएम को आता देखकर भागे ठेकेदार सहित लकड़ी काटने वाले लोग,
मौके से लकड़ी लदे 2 ट्रैक्टर ट्राली, पेड़ छिलने वाली मशीन सहित अन्य समान बरामद,
बेनीगंज कोतवाली के उमरारी गांव निवासी कमलेश के आम के बाग में हो रहा कटान,
वन विभाग ने कमलेश को दी थी फलहीन व रोगग्रस्त कलमी 30 पेड़ काटने की अनुमति,
मौके पर अनुमति से अधिक काटे जा रहे थे फलदार देशी आम के हरे पेड़,
एसडीएम ने ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य समान को तहसील परिसर में कराया खड़ा