Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 12 February 2025

संडीला में चोरों ने दो दुकानों में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। संडीला कस्बे के नत्था मोड़ पर अज्ञात चोरों ने सर्राफा और दूध डेयरी की दुकान को निशाना बनाया।

 संडीला में चोरों ने दो दुकानों में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। संडीला कस्बे के नत्था मोड़ पर अज्ञात चोरों ने सर्राफा और दूध डेयरी की दुकान को निशाना बनाया।

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

चोरों ने पहले दूध डेयरी की छत से घुसकर सर्राफा दुकान की छत काटी और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सर्राफा दुकान से करीब 2 किलो चांदी और 20 हजार रुपए नकद, जबकि डेयरी से 40 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली गई।


चौंकाने वाली बात यह है कि जहां चोरी हुई, वहीं रात में पुलिस का कड़ा पहरा रहता है, इसके बावजूद चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।  पुलिस मौके पर जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

© Media Writers. All Rights Reserved.