Today is 2025/07/18
राज्य / हरदोई / 11 February 2025

हरदोई में सिटी मजिस्ट्रेट का गुंडाराज,अवैध पार्किंग हटाने के दौरान बस कर्मचारी को मारे लात-थप्पड़, वीडियो वायरल

हरदोई में सिटी मजिस्ट्रेट का गुंडाराज,अवैध पार्किंग हटाने के दौरान बस कर्मचारी को मारे लात-थप्पड़, वीडियो वायरल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी ने एक बस कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे लात और थप्पड़ मारे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए इस अभियान में कई अवैध रूप से खड़ी बसों को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान एक ऐसी प्राइवेट बस भी पकड़ी गई, जिस पर उत्तर प्रदेश परिवहन लिखा था और जो रोडवेज बस की तरह दिख रही थी। इस घटना ने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्य करने के तरीके पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अभियान में सीओ सिटी अंकित मिश्रा, यातायात निरीक्षक प्रमोद यादव और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे। सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा की गई इस कार्रवाई की जनता द्वारा व्यापक आलोचना की जा रही है। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस तरह का आचरण कानून के शासन की मर्यादा के विपरीत माना जा रहा है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.