Today is 2025/07/18
राज्य / हरदोई / 10 February 2025

हरदोई में मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश

 हरदोई में मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बरौलिया गांव स्थित रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की कीमती मूर्तियां चोरी कर ली गईं। चोरी हुई मूर्तियों में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की प्रतिमाएं शामिल हैं। घटना बीती रात की बताई जा रही है, जब चोरों ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया।सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। एडिशनल एसपी नपेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

बताया जा रहा है कि यह मंदिर बरौलिया पुल के पास कटरा विल्हौर हाईवे पर स्थित है। चोरी की इस घटना से स्थानीय लोग काफी आहत हैं और जल्द से जल्द मूर्तियां बरामद करने की मांग कर रहे हैं। थाना अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल की छानबीन की और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। श्रद्धालु उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मूर्तियों को बरामद करेगी।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.