Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 09 February 2025

पीएनसी कंपनी द्वारा ध्वस्त की गई दर्जनों संपर्क मांगों को सही कराने हेतु भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

पीएनसी कंपनी द्वारा ध्वस्त की गई दर्जनों संपर्क मांगों को सही कराने हेतु भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह 

हरदोई। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे एनएचएआई 731 का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य पीएनसी कंपनी द्वारा कर रही है। पीएमसी कंपनी ने मिट्टी का कार्य ठेके पर देकर मिट्टी खनन का कार्य मानकों को तक पढ़कर किया गया। यह ठेकेदार पुलिस राजस्व व खनन अधिकारी के संरक्षण के चलते सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर तालाबों का स्वरूप खराब कर रहे हैं। एनजीटी की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन्होंने लगातार दिन-रात मिट्टी खनन कार्य कर ओवरलोड वाहनों से ग्रामीण क्षेत्र की सभी संपर्क मार्गों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। तेज गति, ओवरलोड, मानक से ज्यादा खुदाई कर तालाबों का स्वरूप खराब कर सार्वजनिक संपत्ति/सड़कों को ध्वस्त कर दिया। पीएनसी कंपनी के लगातार तेज गति ओवरलोड वाहनों के गुजरने से कछौना क्षेत्र की दर्जनों सड़कें सुन्नी से बघौड़ा संपर्क मार्ग, सुन्नी बघौड़ा मार्ग से बर्राघूमन संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया हाईवे से सेमरा कलां संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया हाईवे से जसवंतपुर संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया हाईवे से समसपुर मार्ग, लखनऊ पलिया हाईवे से मतुआ संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया हाईवे से कीरतपुर होते हुए सुठेना संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया हाईवे से मल्हपुर संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया हाईवे से पूरा संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया हाईवे से नैरा संपर्क मार्ग, लखनऊ पलिया हाईवे से सैदूपुर संपर्क मार्ग आदि को ध्वस्त कर दिया है, यहां तक इन पर पड़ने वाली दर्जनों पुलिया को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। कई महीनों पूर्व मिट्टी का कार्य भी पूरा हो चुका है। परंतु अभी तक पीएनसी कम्पनी ने ध्वस्त संपर्क मार्गों को सही करना मुनासिब नहीं समझा। पूरे मामले को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखित रूप से शिकायत की, निराकरण न होने पर हाईकोर्ट की शरण में जाने की बात कही है।


© Media Writers. All Rights Reserved.