तीन दिन बन्द रहेगी बालामऊ जँ. मुख्य रेलवे क्रासिंग 258बी
तीन दिन बन्द रहेगी बालामऊ जँ. मुख्य रेलवे क्रासिंग 258बी
हरदोई/कछौना कल 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से 12 फरवरी की शाम 6 बजे तक बालामऊ जं. की मुख्य रेलवे क्रासिंग संख्या 258-B बालामऊ मुख्य रेलवे फाटक पर रेल पथ मरम्मत का कार्य होने के कारण सड़क यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस रेलवे क्रासिंग से गुजरने वाले वाहन के लिए रेलवे क्रासिंग संख्या 257-C सुठेना फाटक सड़क यातायात के लिए खुला रहेगा।