Today is 2025/04/05
राज्य / हरदोई / 09 February 2025

हरदोई रेलवे स्टेशन पर हंगामा, श्रद्धालुओं ने तोड़े ट्रेन के शीशे

हरदोई रेलवे स्टेशन पर हंगामा, श्रद्धालुओं ने तोड़े ट्रेन के शीशे


मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर शनिवार रात भारी हंगामा हुआ। बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14230/14308) में यात्रा कर रहे यात्रियों ने अंदर से दरवाजे बंद कर लिए, जिससे करीब 2,000 श्रद्धालु ट्रेन में सवार नहीं हो सके। जब यात्रियों ने दरवाजे खोलने से इनकार कर दिया, तो प्लेटफॉर्म पर खड़े श्रद्धालुओं ने विरोध करना शुरू कर दिया।


देखते ही देखते गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन के शीशे तोड़ दिए और जोरदार हंगामा किया। मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी के जवान मूकदर्शक बने रहे, जिससे नाराजगी और बढ़ गई। श्रद्धालुओं का कहना था कि वे प्रयागराज कुम्भ में स्नान के लिए जा रहे थे, लेकिन ट्रेन में जगह होने के बावजूद अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजे बंद कर दिए।


घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तब तक यात्रियों में भारी आक्रोश फैल चुका था। कई श्रद्धालु ट्रेन छूट जाने से निराश नजर आए। इस हंगामे के चलते ट्रेन को रवाना होने में भी देर हुई।


इस पूरे मामले ने रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की मांग है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं ताकि किसी भी यात्री को यात्रा में परेशानी न हो।

© Media Writers. All Rights Reserved.