दरोगा ने थाने में प्रधान को चप्पलों से पीटा
दरोगा ने थाने में प्रधान को चप्पलों से पीटाः जातिसूचक गालियां दीं, पीड़ित ने एसपी से मिलकर की कार्रवाई की मांग
मिडिया रायटर्स रिपोर्ट/ऋषिकान्त मिश्र
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली पिहानी क्षेत्र के वाजिदनगर के ग्राम प्रधान राजेश कुमार के साथ थाने में दरोगा द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। घटना 5 फरवरी की रात की है, जब एक सड़क दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रधान राजेश कुमार कुछ अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचे थे
दरअसल, वाजिदनगर महोलिया चौराहे पर एक ट्रक की टक्कर से मनोज नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पीड़ित के भाई रामू के साथ राजेश कुमार और कुछ अन्य लोग रात करीब 10:35 बजे थाने पहुंचे थे।
प्रधान का आरोप है कि एसआई अवधेश कुमार यादव ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि चप्पलों से पीटा और जातिसूचक गालियां भी दीं। पीड़ित प्रधान ने बताया कि यह पूरी घटना थाने की महिला डेस्क पर लगे सीसीटीवी
कैमरों में कैद हो सकती है।
इस घटना के बाद प्रधान राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।