Today is 2025/04/06
राज्य / हरदोई / 05 February 2025

हरदोई में श्रीराम की निकली भव्य बारात, सारा शहर बना बाराती

हरदोई में श्रीराम की निकली भव्य बारात, सारा शहर बना बाराती

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में आज श्रीराम की भव्य बारात राजशाही अंदाज में निकाली गई। जैसे ही भगवान राम का रथ शहर की सड़कों से गुजरा, भक्तों ने जयकारे लगाते हुए पुष्पवर्षा की। गाजे-बाजे, बैंड-बाजा, रथ, बग्घी, झांकियां, कीर्तन मंडली और रोशनी से सजी इस बारात ने पूरे शहर को भक्तिमय माहौल में रंग दिया।


रामलीला मेला कमेटी के आंगन में ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने भगवान राम का पूजन-अर्चन कर बारात की शुरुआत की। जयकारों के बीच यह शोभायात्रा नुमाइश चौराहा, गांधी भवन, पीडब्लूडी डाक बंगला, जेल रोड, पुलिस लाइन, जिन्दपीर चौराहा, रेलवे गंज, हनुमान मंदिर चौराहा, रेलवे माल गोदाम चौराहा, नानवानी कोल्ड स्टोर, मंगलीपुरवा चौराहा, सेन्ट्रल बैंक चौराहा, आरआर इंटर कॉलेज, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, हिंदी पाठशाला स्कूल, हरदोई बाबा मंदिर चौराहा, सांडी रोड, बावन चुंगी, डॉ. रामदत्त चौराहा, आर्य कन्या पाठशाला होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची।


बारात देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। लोग घरों की छतों और दुकानों के चबूतरों से झांककर भगवान श्रीराम की झलक पाने को उत्सुक दिखे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 150 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इस भव्य आयोजन में मेला संचालक पूर्व पालिकाध्यक्ष रामप्रकाश शुक्ला, कृष्ण अवतार दीक्षित, राकेश गुप्ता, संजय शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।

© Media Writers. All Rights Reserved.