महिलाओं के लिए परिवहन निगम में निकली भर्ती,ऐसे करें आवेदन
महिलाओं के लिए परिवहन निगम में निकली भर्ती,ऐसे करें आवेदन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, हरदोई क्षेत्र की ओर से महिला परिचालक की भर्ती की जायेगी। यह भर्ती सीधे संविदा परिचालक के रूप में होगी। इसके लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय, उ० प्र० परिवहन निगम, हरदोई क्षेत्र मे अपना आवेदन पत्र दिनांक 20 फरवरी 2025 से पहले किसी भी कार्य दिवस मे जमा करना होगा। वृहद रोजगार मेला 20 फरवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय, प्रथम तल, हरदोई बस स्टेशन, निकट नुमाईश चौराहा, जनपद हरदोई मे आयेजित किया गया है।
सेवा प्रबंधक रमेश कुमार (हरदोई क्षेत्र) द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम संविदा पर महिला परिचालकों हेतु आवेदन मागें है। इस आवेदन के लिए महिला अभ्यर्थी को इन्टरमीडियट और सी०सी०सी० प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर आवेदक के पास एन०सी०सी०, स्काउट गाइड, एन०एस०एस० प्रमाण पत्र धारक होने पर मेरिट मे 05 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आयु व वर्ग आरक्षण प्रदेश सरकार द्वारा प्रचलित शासनादेश के अनुसार अनुमन्य होगा।