हरदोई जनपद में 21 दुधारू भैसों की हुई मौत,33 बीमार,ज्ञानधारा पशु आहार के वितरण व बिक्री पर DM ने लगाई रोक
हरदोई जनपद में 21 दुधारू भैसों की हुई मौत,33 बीमार,ज्ञानधारा पशु आहार के वितरण व बिक्री पर DM ने लगाई रोक
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।जिले में ज्ञान धारा पशु आहार खाने से 21 दुधारू भैंसों की मौत हो गई जबकि 33 बीमार हो गई है दरअसल ज्ञानधारा पशु आहार की बिक्री व वितरण पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने रोक लगा दी है।डीएम ने यह रोक जिले के कई क्षेत्रों में दुधारू पशु भैसों की मौत व उनकी बीमारी के बाद जांच में भेजे गए सैंपल में हानिकारक तत्व पाए जाने के बाद लगाई है वही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्र के कई स्थानों पर जाकर निरीक्षण कर जांच भी की है
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पशुओं की मौत के मामले में ज्ञान धारा पशु आहार का नाम आने पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पशु आहार का सैम्पल लेकर भारतीय पशु अनुसन्धान संस्थान इज्जत नगर,बरेली को जाँच के लिए भेजा गया। संस्थान द्वारा सैम्पल की जाँच रिपोर्ट के अनुसार पशु आहार में इनसेक्टीसाइड पाया गया है मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्ञानधारा पशु आहार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गयी है और अग्रिम आदेशों तक जनपद में पशुआहार के वितरण व बिक्री पर रोंक लगा दी गयी है।जिलाधिकारी के निर्देश पर पशु आहार खाने वाले बीमार पशुओं का पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पशु पालन विभाग को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि पशुपालन विभाग की टीमें लगातार सतर्क रहें और बीमार पशुओं का तत्काल इलाज कराया जाये।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में 28 जनवरी से आया है और बिलग्राम तहसील में कुछ पशुपालक थाने पर एप्लीकेशन दिए कि हमारे पशुओं को ज्ञान धारा पशु आहार खिलाने के बाद बीमारी आई है और पशु मर भी रहे हैं उसके क्रम में क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी उनका पोस्टमार्टम किया उनका बिसरा इकट्ठा किये और जिस फीड के प्रति शिकायत दर्ज की गई पशुपालकों द्वारा उस फीड का भी सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है इस बीच में बिलग्राम के अलावा कुछ सांडी में कुछ बावन में कुछ हरपालपुर से भी शिकायते आने लगी पीड़ित पशु पालक थाने पर उसकी रिपोर्ट करते रहे जांच भी होती रही और पोस्टमार्टम भी किया जाता रहा और उसके बिसरा वा सैंपल भेजे जाते रहे इस बीच एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें पशु आहार के अंदर इनसेक्टीसाइड मिला है इस क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के अंदर उक्त पशु आहार खिलाने बिक्री पर रोक लगा दी गई है लगभग 21 दुधारू भैंसों की मौत और करीब 33 बीमार पशुओं को डॉक्टरों द्वारा बचा लिया गया है और डॉक्टरों की टीम गांव-गांव घर-घर जा रही है और लोगों को जागरुक कर रही है और बीमार पशुओं की चिकित्सा कर रही है