हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी में जा रही कार पुल से नीचे गिरी, लखीमपुर के 3 युवक गंभीर रूप से घायल,पिहानी कोतवाली के भैसटा पुल पर हुआ हादसा
हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी में जा रही कार पुल से नीचे गिरी, लखीमपुर के 3 युवक गंभीर रूप से घायल,पिहानी कोतवाली के भैसटा पुल पर हुआ हादसा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। पिहानी के भैसटा पुल पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में लखीमपुर से बारात में शामिल होने आए तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना में घायल हुए युवकों की पहचान सिद्धांत अग्रवाल, शुभम सक्सेना और अमन वर्मा के रूप में हुई है। तीनों लखीमपुर से पिहानी स्थित बाबा मैरिज हॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद घायलों को तत्काल पिहानी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पिहानी पुलिस निरीक्षक संजय त्यागी मामले की जांच कर रहे हैं।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना इस दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है