अधिवक्ता के बेटे पर गोली चलाने वाले तीनों गिरफ्तार
अधिवक्ता के बेटे पर गोली चलाने वाले तीनों गिरफ्तार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र अन्तर्गत कल शाम खुशी राम बगिया के पास अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री परम प्रकाश अगिनहोत्री के बेटे उज्वल जो कि वहीं पर बने कार वाशिंग सेन्टर पर गाड़ी धुलवाने गये थे वहीं पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया और निखिल पंडित नाम के युवक ने उज्वल पर तमंचे से फायर कर दिया गया था इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश पर शहर कोतवाल विद्यासागर पाल ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और देर रात आरोपी निखिल पंडित उर्फ विनय शुक्ला, सत्यम सिंह व सुधांशु को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए तीनों आरोपी वैगनआर कार से भागने की फिराक में थे। तीनों युवकों के पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।