Today is 2025/04/06
राज्य / हरदोई / 31 January 2025

हरदोई में दबंगों ने अधिवक्ता पुत्र को मारी गोली,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

हरदोई में दबंगों ने अधिवक्ता पुत्र को मारी गोली,गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में दबंगों ने अधिवक्ता पुत्र को अवैध तमंचे से गोली मार दी।दरअसल अधिवक्ता पुत्र बाइक लेकर सर्विस सेंटर पर बाइक धुलवाने गया था जहां एक शख्स को दबंग युवक धमका रहे थे।अधिवक्ता पुत्र ने मामला शांत कराने की कोशिश की तो दबंगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे अधिवक्ता पुत्र के सीने,चेहरे और हाथ में गोली लगी।गोली लगने से अधिवक्ता पुत्र घायल हो गया जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया वही दबंग युवक अवैध असलहों से फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।अब पुलिस गोली कांड की वारदात को अंजाम देने वाले दबंग युवकों की तलाश में जुटी है।

मामला हरदोई जिले में कोतवाली शहर क्षेत्र का है।यहां मुन्ने मियां चौराहे के रहने वाले अधिवक्ता परम प्रकाश अग्निहोत्री का बेटा उज्जवल अग्निहोत्री आज शाम सर्कुलर रोड पर एक सर्विस सेंटर पर अपनी बाइक धुलवाने गया था।उज्जवल के मुताबिक मौके पर मौजूद तीन युवक एक शख्स को गाली गलौज कर धमका रहे थे।उज्ज्वल ने बीच बचाव करने की कोशिश की और गाली गलौज करने से मना किया।इस पर दबंग युवक खफा हो गए और उन्होंने अवैध तमंचे निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी।दबंगो की फायरिंग से उज्जवल अग्निहोत्री के कंधे चेहरे और हाथ में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।दबंग युवक वारदात को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए।आनन-फानन उज्जवल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक का बयान दर्ज किया और गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने वाले दबंग युवकों की तलाश में जुटी है। 


© Media Writers. All Rights Reserved.