ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर,दीक्षा देने वाली लष्मी नरायण त्रिपाठी को पद से हटाया गया
ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर,दीक्षा देने वाली लष्मी नरायण त्रिपाठी को पद से हटाया गया
मीडिया रायटर्स
प्रयागराज में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास की दीक्षा ली थी. संन्यास लेने के बाद ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनाया गया था जिसका जमकर विरोध हुआ और किन्नर अखाड़े में बड़ी कलह शुरू हो गई अब ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से और लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है. दोनों को किन्नर अखाड़े से निष्कासित कर दिया है. किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने ये कार्रवाई की है।